मोबाईल...

भई जब से तुम मिले हो तब से तुमने कभी हमें जीवन में अकेला महसूस नहीं होने दिया । पहले दिन जब तुम हमसे मिलने वाले थे तब हम काफी excited थे की आज जीवन में कुछ अपना पास आने वाला है । इतनी चमक चेहरे पे कभी न थी । पहली बार में तुम जल्दी समझ में भी नहीं आये थे । सबकुछ छोड़ के तुम्हारे साथ वक़्त बिताने का अलग ही उत्साह था । तुम हमारे इतने करीब थे पर फिर भी लगता था की हम तुम्हे अच्छे से नहीं जान पाये है । फिर कुछ समय में तुम हमारे इतने अच्छे मित्र बन गए की ऐसा लगने लगा की किसी और की जरूरत ही नहीं है ।
धीरे धीरे तुमने हमारी आदतों का भी पता लगाया और हमें समय समय पे टोकने भी लगे की ये काम तुमने आज नहीं किया । हमारे सारे राज़ की बातें भी तुमसे होकर गुजरने लगीं । गर्लफ्रेंड से की गयी बातें या दोस्तों के साथ की गयी लौंडई, सबका पता रखने लगे तुम । हम कब कहाँ जा रहे, कहाँ से आ रहे हैं इसकी खबर भी बखुबी रखते हो तुम ।
आज जो हम बकैति भरा ज्ञान दूसरों के सामने पेल के वाहवाही लूटते हैँ वो सब भी तो तुमने ही बताया हमें । कभी किसी मोहतरमा ने अगर 5-6 अंग्रेज़ी के तगड़े शब्द सामने रख दिए तो उसका सीधा साधा अपने समझने लायक मतलब भी तुमने ही फटाक से बता कर लाज रखी है हमारी । कॉलेज assignments भी चोरी छिपे तुमने ही हल करवाये हैं । अपनी तस्वीर पे चार चाँद कैसे लगाते हैं वो भी तुमसे ही जाना है मैंने । उनके सामने मोहब्बत के चार शब्द कैसे पेश करने हैं वो सब भी तुमसे पूछ के ही तो किया है हमने ।
हमारे busy schedule में बाहर की दुनिया से रूबरू कराने वाले भी तुम ही हो । भारत और पाकिस्तान के लोग एकदूसरे को कितना गरिया रहे हैं, वो भी हमें बताने वाले भी तुम ही हो । मोदीजी की यात्रायें, राहुल बाबा की स्मार्टनेस से लेके केजरी चचा की क्यूटनेस भी तो तुम ही सबसे पहले बताते हो । झूठी बातें भी सबसे पहले तुमसे ही मालूम पड़ती है । आज की इस भागती दौड़ती ज़िन्दगी में चाहे क्रशें हो, मोहब्बत हो, दोस्त हो या परिवार हो, सबको तुमने ही तो हमारे करीब रखा है । प्यार करने के 101 तरीके भी तुमने ही सिखाये हैं । कभी कभी तुम्हारे साथ वक़्त गुजार कर मालूम पड़ता है की वक़्त ज़ाया करना किसे बोलते हैं ।
तुम हमारे 4 सालों से मित्र हो, हालांकि अब थोड़े ढीले पड़ गए हो पर तब भी पूरी कोशिश करते हो हमें खुश रखने की । और तुम्हारी यही कोशिश हमें तुमसे कभी जुदा नहीं होने देती ।
बहुत बहुत शुक्रिया तुम्हारा "मोबाईल" भईया । कभी गलती से पटक वटक दे तो गुस्से में बंद मत हो जाना । आई लव यू ।
~सजल

Comments

Popular posts from this blog

एक दौर वो भी...

ट्रैफिक में अटकी हुई ज़िन्दगी..

व्हाट्सप्प का ज़माना रे भइया...