नया साल और पुराने दिन
लीजिये फिर से नया साल आ गया, एक और 1st जनवरी निकल गया अपने शहर से दूर रहते हुए, अपने मोहल्ले के सब लड़को की बड़ी याद आई कल । नया साल का नाम सुनते ही एकदम nostalgic फीलिंग आने लगता है । इतने ठंढ में हमलोग सुबह सुबह उठ के मोहल्ले के सब लड़को को घर घर बुलाने जाते थे फिर 2-3 अलग अलग रंग का chalk खरीद के अपने घर का सामने वाली रोड पूरी साफ़ करके उसपे सुन्दर डिजाईन और बड़े बड़े अक्षरों में HAPPY NEW YEAR लिखते थे, कसम से एकदम आर्टिस्ट वाला फीलिंग आ जाता था, फिर घर के बड़ो को अपना बनाया हु आ हैप्पी नई ईयर दिखा के जबरदस्ती का वाहवाही लूटते थे । अब नया साल है तो जलेबी और थोड़ा मस्ती मजा तो बनता ही था तो सब लड़के मिल के थोड़ा थोड़ा पैसा इकठ्ठा करके बगल वाले पिंटू होटल से एकाध किलो जलेबी लेके दबा के खाते थे । फिर बगल वाले मैदान में एक तरफ तीन और एक तरफ एक विकेट गाड़ के एकाध घंटे सब मौका मिलने पे धोनी भईया का हेलीकाप्टर मारने का कोशिश करते थे, किसी किसी से लग भी जाता था और एकाध बार तो गुस्से वाले...